Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2024) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी. पायलट ने कहा, ‘दोनों विधानसभाओं में कांग्रेस (Congress) और सहयोगी दल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. 

‘सीएम बदलकर भाजपा ने हार स्वीकारी’

हरियाणा में कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाए जाने के बाद पायलट ने कहा, ‘हरियाणा में 10 साल से भाजपा की सरकार है. लेकिन आखिरी समय पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बदलकर अपनी हार को स्वीकार किया है. इस वक्त जो माहौल हरियाणा में बना है, उसे लेकर मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि हरियाणा की जनता ऐतिहासिक बहुमत के साथ कांग्रेस को जीत दिलाएगी, जिससे फिर वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.’

‘जम्मू-कश्मीर में कई साजिशें रची गईं’

टोंक विधायक ने आगे कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में हमारा गठबंधन है. पिछले कुछ वर्षों में कई राजनीतिक साजिशें रची गईं हैं. लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और मुझे विश्वास है कि कांग्रेस और सहयोगी दल वहां सरकार बनाएंगे. इंडिया गठबंधन का राष्ट्रीय गठबंधन लगातार आगे बढ़ रहा है. हमने हरियाणा से भी कम्यूनिस्ट पार्टी को एक सीट दी है. यह इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलना जानती है.’

Share.

Leave A Reply