सिरोही /जावाल
कृष्णावती नदी के बड़े पैमाने पर बजरी का अवैध खनन से जावाल की आसपास की गावों मे भारी आक्रोश नदी का अस्तित्व खतरे मे देख सभी गावों के सरपंचो एवं ग्रामीणों ने मिलकर जिला कलेक्टर को लगाई गुहार!
सरकार एवं प्रशासन से मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी के साथ सर्व समाज एक होकर खनन कारोबारी के खिलाफ राजस्थान मे उग्र आंदोलन करेंगे